Advertisements

Political:कांग्रेस सरकार में हो रहा राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को साम, दाम, दण्ड, भेद के माध्यम से प्रताडि़त करने का काम : बिंदल

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल,
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल,
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

प्रशासन ने कांग्रेस सरकार के दबाव में आकार दर्ज किया हत्या के प्रयास का मुक़दमा, लगाई 307

समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन

जिला सिरमौर भाजपा द्वारा जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के नाते नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने की। इस सभा में सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चैधरी, विधायक रीना कश्यप, जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह, जिला परिषद, नगर परिषद व भाजपा के जिला सिरमौर के सभी नेताओं ने इस सभा में भाग लिया। पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने व ईलाकावासियों ने रामलीला मैदान में हुई इस सभा में शिरकत की।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस सभा में बोलते हुए डाॅ. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को साम, दाम, दण्ड, भेद के माध्यम से प्रताडि़त करने का काम चला रखा है। उन्होनें कहा कि 4 जून, 2025 को 18 वर्षीय हिन्दू कन्या लापता होती है, पुलिस रिपोर्ट होती है और कांग्रेस की सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी रहती है। न तो सरकार का कोई नुमाइंदा, न ही कांग्रेस का कोई पदाधिकारी, न ही कोई मंत्री और विधायक प्रशासन के साथ लड़की को बरामद करने हेतु बैठक करते हैं और न ही लड़की वालों और लड़के वालों से संपर्क संवाद करते हैं। इन्हीं की बेरूखी से गांव के लोग मजबूरन सड़कों पर उतरते हैं और जब वो सड़कों पर अपनी बेटी के लिए आवाज उठाते हैं तो उनके खिलाफ 20 से अधिक सख्त धाराओं में मुकद्मे दर्ज किए जाते हैं जिनमें हत्या के प्रयास का मामला शामिल है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि जनता के दबाव में, आक्रोश में प्रशासन 14 जून को लड़का और लड़की को बरामद करता है और हमारे लिए, इलाकावासियों के लिए और हिन्दू समुदाय के लिए इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं हो सकती कि कन्या की सही सलामत घर वापसी हुई है और हम ईलाकावासियों व कन्या के माता-पिता को शुभकामनाएं देते हैं।

डाॅ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि काश सरकार के मंत्री, विधायक सरकार के लोग समय रहते प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाते तो कन्या की बरामदगी भी जल्दी होती और ये बवाल भी न होता। सिरमौर जिला के कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया के सामने इस बात को स्वीकार किया कि पुलिस और प्रशासन ने लड़की ढूंढने में ढिलाई बरती, ये प्रदेश की कांग्रेस सरकार का आईना है।

डाॅ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि कन्या की बरामदगी के बाद चंद कांग्रेस के नेता और कुछ मुस्लिम नेता एक मंच पर आकर उपदेश देने में जुट गए। जितने अपशब्द उनकी जुबान पर भाजपा के लिए आ सकते थे वो सारे मीडिया के सामने उगल दिए। काश ये सभी कांग्रेस के नेता और मुस्लिम नेता 4 जून के बाद ही जागृत हो जाते तो क्या बुराई थी।

डाॅ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के आदेश पर, स्थानीय कांग्रेस नेताओं के ईशारे पर पुलिस, प्रशासन हिन्दु समुदाय के लोगों की प्रताड़ना कर रहा है, धरपकड़ कर रहा है, दहशत का माहौल बनाया है और सब पर हत्या के प्रयास का मामला का मुकद्मा दर्ज कर रहे है जबकि जिन्होनें ईंटे बरसाई जिनके कारण ये मामला शुरू हुआ उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न करना ये कांग्रेस की वोट बैंक की नीति है और वोट बैंक के चक्कर में ईलाके का माहौल खराब किया जा रहा है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि जिला सिरमौर में अवैध खनन का काम धड़ाधड़ चल रहा है। 200-250 टिप्पर प्रति रात जिला सिरमौर से निकलते हैं, कोई पूछने वाला नही है। वो किसकी शह व मिलीभगत से निकल रहे हैं जिसके कारण इतनी कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। जिला सिरमौर की नदियां, नाले, पुलों के आधार को छलनी किया जा रहा है और नशा माफिया पूरे जिले में दनदना रहा है। इस सबके लिए किसी के पास वक्त नहीं है केवल भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने, झूठे मुकद्मे बनाने में पुलिस और प्रशासन को नियुक्त कर रखा है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के पाप का घड़ा अब भरने वाला है और प्रदेश की जनता जल्द ही इस घड़े को फोड़कर सरकार को रूखसत करेगी।

ये भी पढ़ें –
Sirmour:जिला में विकास कार्यो का निष्पादन समय व पारदर्शिता से करें अधिकारी-सीमा कन्याल
Political: शिलाई विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य- हर्षवर्धन चौहान

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!