
हिमाचली लाल ने फ़्लाइंग ऑफिसर बन मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा,
भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रिम में हुआ शामिल
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
गांव देहात में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरूरत है उसके सही मार्गदर्शन की। ऐसी ही एक प्रतिभा का नाम है राजवंश शर्मा, जिसने महज 21 की उम्र में बड़ा मुकाम पाया है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला का का यह होनहार भारतीय वायुसेना में बतौर फ़्लाइंग ऑफिसर सेवाएं प्रदान करेगा।
सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की सुरला जनोट पंचायत के सेर गांव के इस प्रतिभावान युवक ने न केवल परिवार बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। सच ही कहा गया है कि “हजारों मील का सफर एक कदम से शुरू होता है”।
राजवंश ने वर्ष 2020 में एनडीए जैसी बड़ी परीक्षा पास की जहां वह वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में शामिल हुए। उन्होंने खडकवासला की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से ट्रेनिंग ली और वहां से पास आउट हुए।
साधारण परिवार के इस बेटे ने सरकारी स्कूल से अपने करियर की शुरू की। प्राइमरी स्कूल गलानाघाट से 5वीं करने के साथ ही इनका सिलेक्शन सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के लिए हुआ।
आगे की पढ़ाई इन्होंने सैनिक स्कूल से पूरी की। बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाने में पिता रमेश दत्त शर्मा (स्कूल लेक्चरर) व माता कमलेश शर्मा (टीजीटी शिक्षक) का महत्वपूर्ण योगदान है। राजवंश की बहन निवेशिका शर्मा पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार में ख़ुशी का आलम है।




