Advertisements

Himachal:भारत सरकार आर्थिक मदद की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश के साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी : नड्डा

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा
मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

नड्डा बोले सबसे पहले राहत पहुंचाने का काम भाजपा ने किया, 2023 की त्रासदी के दौरान मैं तीन बार हिमाचल आया था और 3146 करोड़ को मदद लाया था

समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल प्रदेश दौरा महत्वपूर्ण रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के मंडी जिला के उन क्षेत्रों में गए जहां भारी बारिश के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ। भारी आपदा से नाचन, पंगलियूर, बागा, सैंज, थुनाग जैसे इलाके बहुत प्रभावित हुए हैं।

•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/

आपको बता दें कि हिमाचल के साथ जगत प्रकाश नड्डा का गहरा नाता है वह हिमाचल प्रदेश के सपूत है और लगातार वह अपना फर्ज निभा रहे हैं। नड्डा हिमाचल प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं और संगठन के विभिन्न पदों पर काम भी कर चुके हैं उसके उपरांत आज नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और साथ ही केंद्रीय मंत्री हैं। अपने दौरे के दौरान नड्डा ने उन लोगों के साथ मुलाकात करी जो अपना 100% घर जमीन खो चुके हैं और ऐसी भी लोग जिन्होंने इस त्रासदी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया। इसका एक उद्धरण नाचन विधान सभा क्षेत्र के पुष्प राज और तिलक राज है। इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा उन कैंपों में भी गए जहां पर तरसती प्रभावित लोग रह रहे हैं।

जब-जब हिमाचल प्रदेश में त्रासदी आई तब तब हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लगातार दौरा किया।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा की सबसे पहले अगर किसी राजनीतिक दल ने जनता को राहत पहुंचाने का काम किया तो वह भाजपा है, सारे प्रदेश ने मिलकर इस राहत कार्य में अपना अंशदान दिया है। जनता के सहयोग से विभिन्न सेवा केंद्र चल रहे हैं और भाजपा ने अग्रिम भूमिका में रहते हुए अन्न, ठहराव, रोजमर्रा की वस्तुओं का तीव्र गति से एकत्रीकरण कर प्रभावितों को पहुंचाने का कार्य किया।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि अगर राहत की बात करें तो भारत सरकार इस कार्य में हमेशा तत्पर है, आर्थिक मदद की दृष्टि से भारत सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी।

2023 को याद दिलाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उसे समय मंडी एवं कुल्लू में त्रासदी आई थी और मैं तीन बार हिमाचल प्रदेश आया था, मुझे याद है कि उस समय 3146 करोड़ की राहत हमने केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश को पहुंचाई थी। अभी भी पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2006 करोड़ एनडीआरएफ के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया है, अगर इसका जोड़ करें तो कुल 5152 करोड़ बनता है। आर्थिक दृष्टि से बात करें तो मदद के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख से अधिक घर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3000 करोड़ से अधिक सड़के केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी है।

नड्डा ने कहा कि हिमाचल की जनता आश्वस्त रहे कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को कभी छोड़ेगी नहीं हमेशा साथ खड़ी रहेगी और मैं केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होने के नाते यह जिम्मेवारी से कह रहा हूं कि भारत सरकार हिमाचल के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

ये भी पढ़ें-
Himachal:हर्षवर्धन चौहान ने पनोग में 25 लाख से निर्मित विद्युत उपमंडल भवन का किया लोकार्पण

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!