



चमेंजी डबल मर्डर में गिरफ्तार आरोपी नरेश कुमार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर,अन्य साक्ष्य जुटाने में पुलिस की कार्यवाही जारी
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
उपमंडल पच्छाद के चमेंजी डबल मर्डर में गिरफ्तार आरोपी नरेश को पुलिस हिरासत में घटना स्थल गांव चमेन्जी ले जाया गया। आरोपी नरेश द्वारा निशानदेही देकर अपने रिहायशी मकान से थोड़ी दूरी पर स्थित अपनी गऊशाला के अन्दर से छुपा कर रखे अपने पैंट कमीज जो उसने वारदात के समय पहन रखे थे पुलिस को बरामद करवाये। जिन्हे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। आरोपी नरेश ने इसके उपरान्त वारदात में प्रयोग किये दराट को जहाँ फैंकना बतलाया वहां तलाश करने पर वह दराट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने बताया कि आज SFSL टीम व DOG SQUAD ने वारदात स्थल व वारदात स्थल से आरोपी के घर की तरफ पैदल रास्ता जिस रास्ता से आरोपी वारदात करने के बाद पैदल गया था व आरोपी के घर व आसपास के क्षेत्र का पुन: निरिक्षण किया व साक्ष्यो की तलाश की गई । इस अभियोग का अन्वेषण मौका पर निरन्तर एंव प्रभावी रूप से जारी है।
बता दें कि डबल मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी नरेश कुमार को पुलिस ने अदालत में पेश किया था जिसके बाद इसे अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है ताकि हत्या के सभी साक्ष्य मिल सकें।