



समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
आजादी के 75 वर्षों के बाद भी आज पच्छाद का पझौता क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है शिक्षा ओर स्वास्थ्य कि दयनीय स्तिथि आज हर तरफ देखने को मिल रही है यह बात आप संगठन मंत्री अंकुश चौहान ने पझौता में आयोजित जन संपर्क के दौरान एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सड़को कि हालत आज भी यहा बहुत खराब है। अंकुश ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने यहाँ लोगो को विकास के नाम पर ठगा और केवल बेवकूफ़ बनाया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी पच्छाद संगठन मंत्री अंकुश चौहान ने पझौता रासुमंदिर क्षेत्र मे जनसम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र कि पंचायतो का दौरा ओर भारी संख्या मे लोगो को आम आदमी पार्टी कि सदस्य्ता दिलाई। इसी दौरान उन्होंने खराब व्यवस्था ओर सड़को कि बदहाल स्तिथि को लेकर सरकार् को घेरा ओर लोगो के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया।
इस बैठक मे आम आदमी पार्टी के किसान विंग उपाध्यक्ष दीन दयाल ठाकुर , शाया सनोरा पंचायत प्रमुख जय सिंह , पंचायत प्रमुख धनच मानवा सुरेंदर सिंह , ओर साथ ही 3 पंचायतो के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।