



53 हजार के बिल पास करने की एवज में मांगी थी रकम
विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ी महिला सचिव, शुक्रवार को अदालत में किया जाएगा पेश
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
विकास खंड पांवटा साहिब की कोटडी ब्यास पंचायत की महिला पंचायत सचिव को हिमाचल प्रदेश विजिलेंस (राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव ने एक ठेकेदार के 53 हजार के बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांगी की थी।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। विजिलेंस ने इंस्पेक्टर मोती सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की जिसमें एसआई परमजीत, एसआई हरिदास, महिला आरक्षी साक्षी, हेड कॉन्स्टेबल खालिद मुहम्मद, नवीन, जुगलकिशोर, प्रमाण सिंह ने सचिव रीता गुप्ता को 16 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने मामले की पुष्टि की है कि विजिलेंस टीम ने पंचायत सचिव रीता गुप्ता को ठेकेदार से 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर मोती सिंह ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सचिव को 16 हजार की लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिसे शुक्रवार 25 मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा।