



अंचल कार्यालय सोलन में आयोजित इस कार्यशाला में डिजिटल टेबलेट वितरण समारोह का भी आयोजनकिया गया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सोलन
एकल अभियान के तत्वावधान से सम्भाग दक्षिण हिमाचल के अंर्तगत प्राथमिक शिक्षा में ई-शिक्षा के विकास हेतु दो दिवसीय कार्यशाला व डिजिटल टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन अंचल कार्यालय सोलन में किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विजय ठाकुर उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा जिला सिरमौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जानकारी देते हुए एकल ग्राम संगठन भाग सिरमौर के अध्यक्ष धर्म सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर दक्षिण हिमाचल सम्भाग के चार सँचों शिलाई, लाना चैता, निरमंड तथा जागला में ई शिक्षा का विकास व विस्तार किया जाना है, जिसके तहत इन सँचों की आचार्यों को दो-दो टेबलेट एक आचार्य के लिए व दूसरा एकल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सिखाने के लिए इस कार्यशाला में वितरण किया जाना है।
इस कार्यक्रम में सम्भाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख रीना पुंडीर, एकल ग्राम संगठन भाग सिरमौर के अध्यक्ष धर्म सिंह भाग सिरमौर, भाग शिमला व भाग रामपुर के प्राथमिक शिक्षा प्रमुख चांदनी ठाकुर, मोनिका ठाकुर, संगीता ठाकुर क्रमशः प्रशिक्षण टीम के रूप में विशेष रुप से उपस्थित रहे।