



भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा प्रदेश में 25 व 26 जून के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रशासन ने एडवाइजरी कि जारी इस दौरान सुरक्षित स्थानों में रहें व अनावश्यक यात्रा से बचें
किसी भी आपातकालीन स्थिति में 1070/1077 में करें संपर्क
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों इन हर जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है जिससे तापमान में भी पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने का अनुमान है। आने वाली 25 व 26 जून 2023 को प्रदेश में गर्जना के साथ भारी से भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्आरशासन ने आम नागरिकों से अनुरोध है कि इस दौरान सुरक्षित स्थानों में रहें व अनावश्यक यात्रा से बचें तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में 1070/1077 में संपर्क करें।
बता दें कि बीते वीरवार रात से ही प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में छह दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान पांच दिन तक भारी बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है। 23, 24 व 27 जून के लिए मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
वहीं 25 व 26 जून के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के कई भागों में 29 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। हिमाचल में आफत बरसा सकती है बारिश, अगले 2-3 दिन सतर्कता बरतने की जरूरत – प्रशासन ने जारी किया अलर्ट