



मजदूरों ने दी चेतावनी, जल्दी श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाभ जारी नहीं किए तो 24 अगस्त को श्रमिक कल्याण बोर्ड का करेंगे घेराव
एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया मांग पत्र
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वाहन पर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत होने के ऐतिहासिक दिन पर एक मांग पत्र एसडीएम सराहां के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को दिया गया। सीटू जिला कोषाध्यक्ष अरूण कश्यप, जिला उपाध्यक्ष वीना शर्मा, जिला सचिव किरण भंडारी ने कहा की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से लगातार मजदूर व आम जनता विरोधी निर्णय ले रही है।मोदी सरकार ने मजदूरों के लिए बने सभी श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया है और उसकी जगह चार नए लेबर कोड लाए गए हैं। ये लेबर कोड मजदूरों को बंधुआ मजदूरी और गुलामी की दिशा में धकेलने का काम कर रही है।
इनका कहना है कि आज महंगाई आसमान छू रही है और आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। जहां एक तरफ देश में महंगाई चरम पर है और महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। वही दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी श्रमिक कल्याण बोर्ड में चार लाख से ज्यादा पंजीकृत निर्माण मजदूरों के लाभ रोक कर बैठी है जिसके चलते मजदूरों में भारी रोष है। मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाभ जारी नहीं किए तो 24 अगस्त को श्रमिक कल्याण बोर्ड का घेराव करेंगे।
आज के इस राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को हिमाचल किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष राम लाल शर्मा ने किसान सभा की ओर से समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश के किसान मजदूरों की एक मंच पर आकर निर्णायक लड़ाई लड़ने को जरूरत है।
इस मौके पर अरूण कश्यप, वीना शर्मा , किरण भंडारी, राम लाल शर्मा, करण, श्यामा शर्मा, सरिता, मीना, कुसुम लता, चमेली, शांता शर्मा इत्यादि मोजूद रहे।