



पंचायत समिति सदस्यों ने खंड स्तर पर 15वे वित्तायोग से पुस्तकालय निर्माण के लिए दी सामूहिक सहमति
खंड पंचायत विकास योजना हेतु वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बनेगी लगभग 42 लाख की कार्ययोजना
15वे वित्तायोग से पुस्तकालय निर्माण के लिए 21 लाख पर दी सभी सदस्यों ने सहमति
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
पंचायत समिति पच्छाद की बैठक पंचायत समिति सभागार सराहाँ में पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में 15वे वितायोग से प्राप्त अनुदान राशि की 2023-24 हेतु कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक में पंचायत निरीक्षक पंचायत समिति पच्छाद राजेश शर्मा ने सदन को अवगत करवाया की वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 42 लाख की कार्ययोजना बनेगी। इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति पच्छाद रमेश शर्मा ने पंचायत में चल रहे 15वे वित्तायोग के कार्यों की समीक्षा भी की। पंचायत समिति सदस्यों ने खंड स्तर पर 15वे वित्तायोग से पुस्तकालय निर्माण के लिए भी सहमति दी। सराहाँ में कोई भी पुस्तकालय अभी तक नही है जिसमे यहाँ बच्चे अपनी पढाई कर सकें तथा बूढ़े व अन्य इस पुस्तकालय में अखबार तथा पुस्तके पढ़ सकें। इसी को मध्य नजर खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा ने पंचायत समिति को यहाँ पुस्तकालय बनाने का सुझाव दिया जिस पर सभी ने अपनी सहमती प्रदान की।
पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू ने बताया कि यह पुस्तकालय आधिनिक सुविधाओं से लेस होगा जिसमे यहाँ के बच्चे अपने एग्जाम्स कि तयारी आकर सकेंगे उन्हें यहाँ सभी पुस्तके, दैनिक अखबार तथा अन्य सभी पाठ्यक्रम ऑन लाईन भी उपलब्ध होंगे।
इस बैठक में बाल विकास अधिकारी दीपक चौहान, तहसील कल्याण अधिकारी गोविन्द शर्मा , एसइबीपीओ डी आर पुंडीर , कृषि प्रसार अधिकारी भूपेन्द्र सिंह मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपिका, फॉरेस्ट डिपार्टमैनट के अधिकारी, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार एवम समस्त BDC सदस्यों ने भाग लिया।