



प्रदेश में करंट से बढ़ते हादसों को देखते हुए विद्युत विभाग हुआ सक्रिय
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
प्रदेश भर में आये दिन हो रहे बिजली करंट से हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है। बढ़ते हादसों को देखते हुए देश विद्युत विभाग सक्रिय हो गया है। विद्युत विभाग द्वारा इन हादसों को रोकने के लिए अब अपने कर्मियों को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहा है।
इसी कड़ी में उपमंडल पच्छाद के विधुत उपमंडल सराहाँ और नारग में एक एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सहायक अभिंयता राजेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में सराहाँ और नारग में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए जिसमे ई. सुमित चौधरी एसडीओ धौला कुआँ ने उपस्थित विधुत कर्मियों को बिजली के करंट से बचने के बारे प्रशिक्षित किया।
सुमित चौधरी ने विधुत कर्मियों को बताया कि आजकल आसमानी बिजली व बरसात के चलते कई जगह बिजली करंट का खतरा रहता है । ऐसे में बिजली के करंट से बचने बारे उन्होंने विद्युत कर्मियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की है।
जानकारी देते हुए सहायक अभिंयता राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि विद्युत कर्मियों को बताया गया कि वह विद्युत-संपर्क कार्य करते समय उचित सुरक्षात्मक उपकरण पहनें। एचटी एलटी लाइन पर काम करते समय उपकरणों की उचित अर्थिंग सुनिश्चित करें।
शिविर में विद्युत कार्य के निष्पादन के दौरान अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाएँ तथा विद्युत आग/खतरों के बारे में जागरूक किया। घातक दुर्घटनाओं, गैर-घातक दुर्घटनाओं जैसी आपातकालीन स्थितियों के दौरान की जाने वाली कार्रवाई पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान कि गयी।