



एचपीसीए द्वारा क्रिकेट एकेडमी सराहाँ में कोचिंग ले रहे बच्चों को दी गई यह ड्रेस किटें
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
एचपीसीए द्वारा संचालित क्रिकेट एकेडमी सराहाँ में कोचिंग ले रहे 28 बच्चों को ड्रेसकिट वितरित की गयी। यह ड्रेस किटें पच्छाद स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष आरडी पराशर तथा यूनाइटेड वेटरन एसोशियेसन पच्छाद चेप्टर अध्यक्ष संजय राजन द्वारा वितरित की गई।
इस अवसर पर संजय राजन ने बच्चों को बताया कि आज क्रिकेट केवल खेल नही रहा आज क्रिकेट में भी उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एकेडमी सराहाँ में कोच सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा बहुत बारीकी से बच्चों को क्रिकेट कि कोचिंग दे रहे हैं जिसका नतीजा भी सामने आ रहा है। आज यहाँ इस कोचिंग सेंटर से नेशनल के लिए 4 खिलाडियों जबकि 2 लड़कियां स्टेट और 14 इन्टर डिस्ट्रिक खेल चुकी हैं।
वहीँ कोच सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि एचपीसीए द्वारा यह ड्रेस किटें बच्चों को दी गई हैं। उन्होंने सिरमौर क्रिकेट एसोशियेसन के जिला अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व् सचिव राजेन्द्र बब्बी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके मार्ग दर्शन में यह एकेडमी आगे बढ़ रही है।
सुरेन्द्र ने बताया कि इस एकेडमी के खिलाडी हार्दिक जिंदल का चयन टेलेंट हंट प्रोग्राम के तहत हिमाचल के लिए हुआ है जो कि इस एकेडमी के लिए सहर्स का विषय है।