



स्कूल गोद लेने के बाद प्रधान ने स्कूल कार्यालय को सोफा और फर्नीचर किया प्रदान
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद की धारटिक्करी पंचायत की प्रधान अरुणा ठाकुर ने राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला धारटिक्करी को गोद लिया है। सरकार की ओर से चलाई गई विद्यालय गोद लेने की योजना के अंतर्गत इस पाठशाला को पंचायत प्रधान ने स्कूल को गोद लिया है।
स्कूल गोद लेने के बाद प्रधान ने स्कूल कार्यालय को सोफा और फर्नीचर प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के विकास कार्यों में योगदान देने और विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं जुटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दूसरे सक्षम लोगों को भी स्कूल के विकास कार्यो में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
स्कूल गोद लेने के लिए सीएचटी निधि आनंद, अध्यापक गुमान सिंह और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील ने पंचाायत प्रधान का स्कूल गोद लेने के लिए आभार प्रकट किया है।