



जिला सोलन के कसौली(कुठाड़) से पच्छाद के सेर पडोल(नैनाटिक्कर) गाँव में आई थी बारात
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
उपमंडल पच्छाद के नैनाटिककर क्षेत्र में एक आल्टो कार के डांक में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक को चौटें आई हैं। पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो कार नं.-HP-98-0522 में चार लोग सवार थे जो सोलन जिला के कुठाड (कसौली) से बारात में उपमंडल पच्छाद के नैनाटिककर के साथ लगते गाँव पडौल में आये थे। दोपहर बाद यह लोग करीब 3 बजे के आसपास पडौल से वापिस घर लौट रहे थे कि केंची मोड़ से आगे मोड़ पर कार अनयंत्रित होकर गहरी डांक में करीब 200 फुट निचे जा गिरी। इस पर सवार चार लोंगों मेसे 28 वर्षीय योगेश शर्मा की मौत हो गई जबकि 34 वर्षीय कार चालक समीर कुमार को चौटें आई हैं।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पच्छाद भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस कार में सवार अन्य दो लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी सोलन जिला के कुठाड गाँव से हैं जो यहाँ बारात में आये हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि बारात में आये इनके साथियों ने योगेश शर्मा और समीर कुमार को एमएमयु सुल्तानपुर पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने योगेश शर्मा को मृत घोषित किया। वहीँ चोटिल समीर कुमार का इलाज चल रहा है।
मामले कि पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पच्छाद भागीरथ शर्मा ने बताया कि मृत योगेश शर्मा का कल पोस्टमार्टम होगा। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना की जाँच की जा रही है।