



समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
जिला पुलिस सिरमौर ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। जिला पुलिस को नशे के खिलाफ बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस की SIU टीम ने एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद जिला सिरमौर के बार्डर एरिया पर स्मैक के एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
यही नहीं, आरोपी के घर से 10,86,900/- लाख रूपये का कैश
भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि एस.आई.यू. की टीम ने आरोपी दीन मोहम्मद उर्फ सीना पुत्र गुलाम दीन निवासी ग्राम पल्होरी निवासी दरपुर त0 पोंटा साहिब जिला सिरमौर (एच.पी.) उम्र लगभग 35 वर्ष, जिस मामले में पीएस माजरा में धारा 21 एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि SIU टीम को पिछले एक माह से आरोपी के पीछे लगाया गया था, ताकि उसकी गतिविधियों का पता चल सके। जिसे आज गिरफ्तार किया गया और उसके पास 50 ग्राम स्मैक तथा उसके घर से 10,86,900/- लाख रूपये का कैश
भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने हरियाणा के लोग भी आए थे इसके खिलाफ कार्रवाई की फ़रियाद ले कर । यह निकटवर्ती यमुनानगर जिले में भी नशे का कारोबारी था।