



समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहां
सराहाँ-नारग लाइन में आवश्यक रख रखाव हेतु दिनांक 01.09.2022 को प्रातः 09:00 से सायं 6:00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ नारग राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्युत् उपमंडल नारग के अंतर्गत आने वाले स्थानों मढ़ीघाट,लाल टिककर, मल्होटी,शारिया तथा आसपास के क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 02.09.2022 को प्रातः 09:00 से सायं 6:00 बजे तक विद्युत् उपमंडल नारग के अंतर्गत
आने वाले स्थानों सरोल, भोंरी , वासनी तथा आसपास के क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी इस असुविधा के लिए खेद है।