



संगड़ाह के समीप एक खड़ में भारी बारिश से भूस्खलन की चपेट में आई कार
जिला में भारी बारिश के चलते एनएच 707 सहित लोक निर्माण विभाग की 39 सड़कें दोपहर बाद तक रही बंद
पच्छाद क्षेत्र में करीब 12 घंटे पूरी तरह ठप्प रही बिजली आपूर्ति
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
जिला सिरमौर में बुधवार तड़के से शुरू हुई बारिश देर शाम तक विभिन्न स्थानों में रुक-रुक कर जारी रही। बारिश और ओलावृष्टि से जहां किसानों की नगदी फसल लहसुन, गेहूं, प्याज, टमाटर व शिमला मिर्च को नुकसान हुआ, वहीं बिजली बोर्ड और लोक निर्माण विभाग को 1 करोड़ से अधिक का नुकसान आंका गया है।
संगड़ाह के समीप एक खड़ में भारी बारिश से कार भूस्खलन की चपेट में आ गई। कार नंबर DL 12 CH-1719 में नाहन के ईशान अहमद पुत्र असलम अहमद परिवार के साथ अपनी ड्यूटी के लिए बोगधार जा रहे थे। जैसे ही कार मलबे की चपेट में आए ईशान व उसके परिवार के सदस्यों ने नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। वहीँ बलिया खंड में भारी मलबा आने से नाहन श्रीरेणुकजी हरिपुरधार मार्ग करीब 3 घंटे बंद रहा।

भारी बारिश के चलते जिला में एनएच 707 सहित लोक निर्माण विभाग की 39 सड़कें रही बंद
जानकारी के अनुसार जिला में भारी बारिश के चलते जिला में एनएच 707 सहित लोक निर्माण विभाग की 39 सड़कें जिला सिरमौर में दोपहर बाद तक बंद रही, जिनमें से आधी सड़कों को देर शाम तक बहाल कर दिया गया।
जिला सिरमौर में 39 सड़कों में से 11 सड़कें संगडाह डिवीजन की, 22 सड़कें शिलाई डिवीजन की, 4 सड़कें सराहां तथा 2 सड़कें नाहन डिवीजन की बंद रही। जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 1 दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनें लगाई थी। वह भारी बारिश के चलते नाहन उपमंडल में बिजली बोर्ड को डीटीआर (डिसटीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर) खराब होने से 18.05 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते गिरी जटोन बैराज के जलस्तर की मात्रा काफी बढ़ गई थी, जिसके चलते प्रबंधन द्वारा तीन गेट बैराज के खोल दिए गए। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सिरमौर के लोगों से गिरी नदी से दूर रहने का आग्रह किया है।
पच्छाद व श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में करीब 12 घंटे पूरी तरह ठप्प रही बिजली आपूर्ति
भारी तूफ़ान के चलते बुधवार सुबह 8 बजे से पुरे दिन पच्छाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प रही जिससे सभी कार्य बंद रहे। बिजली बोर्ड सराहाँ के मुताबिक सोलन में लाईन फाल्ट आने से यह समस्या आई जिसे देर शाम करीब साढ़े 8 बजे ठीक किया गया ।
वहीं श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार ओर नोहराधार क्षेत्र की 35 पंचायतों के करीब 270 गांव में बुधवार सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली गुल रही। जबकि बिजली बोर्ड के कर्मचारी दिनभर फाल्ट ढूंढने में लगे रहे।
आधा दर्जन बसें सड़क बंद होने के चलते 3 से 4 घंटे देरी से पहुंची जिला मुख्यालय नाहन
जिला में भारी बारिश के चलते आधा दर्जन बसें सड़क बंद होने के चलते 3 से 4 घंटे देरी से जिला मुख्यालय नाहन पहुंची। जिसमें नाहन चौपाल, नाहन कुहट, शिवपुर नाहन तथा हरिपुरधार क्षेत्र से आने वाली 3 बसे देरी से जिला मुख्यालय पहुंची। वहीं भारी बारिश के चलते निगम ने करीब आधा दर्जन फिसलन वाले कच्चे रास्ते के रूट बुधवार को बंद कर दिए थे। वहीं नेशनल हाईवे 707 पांवटा साहिब शिलाई हैवना के पास करीब 1 घंटे बंद रहा, इसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।