



धर्मशाला में होने वाली आभार रैली व विधानसभा शीतकालीन सत्र को किया गया स्थगित, विधानसभा सत्र का शेड्यूल भी दोबारा होगा तय
जबकि प्रोटेम स्पीकर की शपथ आज शाम साढ़े 5 बजे निर्धारित समय पर ही होगी
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नई दिल्ली में कोरोना पॅाजिटिव पाए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री का आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। जबकि सबसे वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार प्रोटेम स्पीकर की शपथ आज शाम साढ़े 5 बजे निर्धारित समय पर ही होगी।
अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के कोरोना संक्रमित होने के बाद धर्मशाला में होने वाली आभार रैली व विधानसभा शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया है। विधानसभा सत्र का शेड्यूल दोबारा तय होगा। सीएम के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने कहा है कि फिलहाल मुख्यमंत्री के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए है। सीएम व उनके साथ दिल्ली गई पूरी टीम वहीं रुक गई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। आज उनका 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने समय भी तय था। पीएमओ की तरफ़ से निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते फिलहाल प्रधानमंत्री से नहीं वह मिलेंगे। वहीँ सीएम ने खुद को 3 दिन के लिए क्वारन्टीन कर लिया है।