



उपमंडल पच्छाद के जामन की सैर में आयोजित दो दिवसीय माँ भगवती मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल पच्छाद के जामन की सैर में आयोजित दो दिवसीय माँ भगवती मेला धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को इस मेले का विधिवत समापन किया गया जिसमे बतौर मुख्यातिथि सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप भी विशेष रूप से मौजूद रही। सुरेश कश्यप ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है यहां पर आयोजित होने वाले मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। मेले हमारे जीवन में हर्ष, आनंद, उमंग, उल्लास, प्रेम, शांति, संतुष्टि तथा खुशियों का संचार करते हैं। इन मेलों से सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के नेतृत्व में हिमाचल विकास कि बुलंदियों को छूं रहा है। कश्यप ने कहा कि डबल इंजन कि सरकार से यह सब संभव हो पाया कि आज विलासपुर में एम्स खुल गया है जो कि अपने आप में एक एतिहासिक कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि आज पच्छाद के सराहां में एसडीएम् कार्यालय हमारी सरकार द्वारा खोला गया जिससे अब यहाँ के लोगों को राजगढ़ नही जाना पड़ता। अब सराहां क्षेत्र में ही दो डिग्री कालेज हो गये हैं जिसमे सराहां में पहले ही कालेज चला हुआ है आवर आज ही केबिनेट में नारग कालेज को खुलने कि स्वीकृति मिली है।
कश्यप ने कहा कि प्रदेश में चुनावी विगुल बज चूका है और जयराम सरकार विकास के दम पर दोबारा सरकार बनाएगी जिसके लिए आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद हमे वोट के रूप में आप सभी देंगे। उन्होंने इस अवसर पर मदौडी पुल के लिए 10 लाख, ग्राम पंचायत काटली के भवन में सीएचसी निर्माण के लिए 5 लाख तथा वर्षा शालिका आंजी सिवत के लिए ।.50 लाख देने की घोषणा की।
इससे पूर्व विधायक रीना कश्यप ने भी अपने विचार रखे उन्होंने भरमानु स्कुल मैदान के चौड़ा करने व कबड्डी मेट के लिए क्रमशः 2-2 लाख देने तथा मेला कमेटी को अच्छे आयोजन के लिए अपनी एच्छिक निधि से 21000/- देने कि घोषणा की।
इस अवसर पर कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष बलदेव भंडारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।