



तिकोने मुकाबले में कांग्रेस के भारत भूषण मोहिल ने 64 मत प्राप्त कर विरोधियों को दी बुरी तरह किया पटकनी
भाजपा की श्रुति नेगी ले पाई मात्र 35 वोट वहीं कांग्रेस के बागी विनोद कंठ 34 मत लेने में रहे कामयाब
कांग्रेस की बगावत का फायदा नहीं उठा पाई भाजपा
शिमला नगर निगम के साथ सिरमौर जिला में कांग्रेस की बड़ी जीत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
शिमला नगर निगम की धमाकेदार जीत के साथ ही सिरमौर जिला से भी कांग्रेस राज्य सहकारी बैंक निदेशक सिरमौर के पद पर काबिज हो गई है। राज्य सहकारी बैंक के सिरमौर जिला के निदेशक पद के चुनाव में कांग्रेस बड़ी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस समर्थित दो उम्मीदवारों के बावजूद कांग्रेस के भारत भूषण मोहिल 64 वोट लेकर 29 मतों से चुनाव जीत गए। मोहिल दूसरी बार राज्य सहकारी बैंक के निदेशक चुने गए हैं।
गौर करने कि बात यह है कि तिकोने मुकाबले में कुल 133 मतों में से भारत भूषण मोहिल 64 वोट लेने में सफल रहे। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित शिलाई के पूर्व विधायक जगत सिंह नेगी की पुत्रवधू श्रुति नेगी 35 वोट ही ले पाई। नतीजतन, कांग्रेस के भारत भूषण मोहिल ने 29 मतों से विजयी घोषित हुए। श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी विनोद कंठ 34 वोट लेने में कामयाब रहे।
वीरवार को नाहन के सहकारी भवन परिसर में चली चुनावी प्रक्रिया में राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडेय बतौर चुनाव अधिकारी मौजूद रहे। राज्य सहकारी सभाओं के सहायक पंजीयक भास्कर कालिया की देख रेख में सम्पन्न हुए चुनाव में भारत भूषण मोहिल को विजयी घोषित किया गया। चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी व जिला प्रबंधक परियदर्शन पांडेय ने बताया कि जिसमें जिला भर से 133 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें भारत भूषण मोहिल ने 65 तो श्रुति नेगी ने 35 मत प्राप्त किए।युवा कांग्रेस नेता विनोद कंठ ने मुकाबले को तिकोना बनाने का प्रयास किया जो 34 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
उधर, जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता गदगद नजर आए। कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आनंद परमार ने इसे पार्टी की नीतियों व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उदारवादी सोच की जीत बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सिरमौर कांग्रेस एकजुटता के साथ आगे आई। परिणामस्वरूप नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं। उपलब्धियों पर उन्होंने कहा कि नाहन का नवनिर्मित सहकारी भवन कांग्रेस की देन है।