



चित्रकार दिनेश कुमार के द्वारा तैयार की गई चित्रकारी को स्कूली छात्र छात्राओं ने खूब सराहा व इस कला के गुर सीखे।
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
हाई स्कूल बनाह की सेर के मुख्याध्यापक राकेश शर्मा द्वारा अपने स्कूल के बच्चों को चित्रकारी से रूबरू करवाने के मकसद से एक दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन करवाया। जिसका मकसद ग्रामीण परिवेश के बच्चों में कला के प्रति जागरूक करवाना था।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों में काबिलियत तो बहुत है लेकिन एक्सपोजर न मिलने के कारण वो अपने हुनर को पहचानने में कही न कहीं वंचित रह जाते हैं।
राकेश शर्मा ने बताया कि उनके मित्र जो कि खण्ड विकास कार्यालय नहान में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं वह चित्रकला में भी निपूर्ण है। राकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने आग्रह किया कि वह उनके स्कूल में एक दिन के लिए अपना समय निकालकर वह स्कूली बच्चों को अपनी चित्रकला दिखाएं।
उन्होंने बताया कि चित्रकारी को कागज पर कैसे करना है उन बारीकियों को भी छात्र छात्राओं को रूबरू करवाएं। जिस पर आज राकेश शर्मा ने अपने स्कूल में इस आयोजन को रखा।
शर्मा ने बताया कि इस चित्रकला प्रदर्शनी का केवल यही मकसद था कि छुट्टियों में बच्चे अपने घर मे चित्रकला का अभ्यास करें।
चित्रकार दिनेश कुमार ने मुख्याध्यापक का इस आयोजन में बुलाने पर धन्यवाद किया साथ ही बच्चों के उज्ववल भविष्य की कामना की।