



पूर्व सचिव के मोबाइल फोन को भी लिया कब्जे में ताकि उसमें रखे डाटा की जांच फोरेंसिक लैब में करवाई जा सके
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) में जेओए (आइटी) पेपर लीक मामले में नया मोड़ आ गया है जिसमें अब आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक आरोपित उमा आजाद के घर के बाद अब जितेंद्र कंवर के घर में भी 2017 से लेकर अब तक हुई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पेटियों में रखे हुए विजिलेंस के हाथ लगे हैं।
गौर हो कि पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है ताकि उसमें रखे डाटा की जांच फोरेंसिक लैब में करवाई जा सके। कंवर ने एसआइटी के समक्ष अपने बयाम में कहा था कि आयोग का रिकार्ड उनके अधीन रहता है और उसे आयोग की गोपनीय शाखा में ही रखा जाता था। अब पूर्व सचिव के आवास पर प्रश्नपत्र मिलने से मामला पेचीदा हो गया है और अब वह भी संदेह के घेरे आ गए हैं।
बता दें कि दो दिन पहले उमा आजाद के घर से प्रश्नपत्र बरामद
जेओए (आइटी) परीक्षा होने से दो दिन पहले ही विजिलेंस ने उमा आजाद के घर से प्रश्नपत्र बरामद कर लिए थे और आठ आरोपितों को हिरासत में लिया था और उसके घर से लाखों रुपये बरामद हुए थे।
उधर विजिलेंस थाना हमीरपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेणु शर्मा ने बताया कि पूर्व सचिव के घर में विजिलेंस के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं जिसकी जांच चल रही हैं, इसमें पुराने प्रश्नपत्र भी शामिल हैं। आयोग के ओएसडी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि मामले की जांच अभी आयोग में चल रही है।