



पशु चिकित्सक अभिषेक गांधी ने की बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, सामाजिक विषयों पर दी जानकारी
एनएसएस कैंप के प्रोग्राम ऑफिसर राजेश प्रवक्ता हिस्ट्री ने इस कैंप के दौरान किए कार्यों को सभी के साथ किया साझा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नैना टिक्कर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैना टिक्कर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन विधिवत रूप से हुआ। नैना टिक्कर स्थित पशु औषधालय में कार्यरत डॉ अभिषेक गांधी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को कई सामाजिक विषयों पर जानकारी मुहैया करवाई। वहीं नैना टिक्कर पीएचसी में कार्यरत एमबीबीएस डॉक्टर ईशानी तथा दंत चिकित्सक मनीषा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की।
बता दें कि डॉ ईशानी ने इस कैंप के दौरान हेल्थ संबंधी कई विषयों पर स्वयंसेवकों को जागरूक किया। जिससे मुख्यता एड्स ,डेंगू, मलेरिया, कोरोना तथा अन्य कई बीमारियों से अवगत कराया तथा समाज में किस तरह हम इन बीमारियों के प्रति अवेयरनेस ला सकते हैं इत्यादि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इस एनएसएस कैंप के प्रोग्राम ऑफिसर राजेश प्रवक्ता हिस्ट्री ने इस कैंप के दौरान किए कार्यों को सभी के साथ साझा किया ।
वहीं महिला प्रोग्राम ऑफिसर प्रवक्ता सोशियोलॉजी कमला ने बताया की उन्होंने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर बहुत ही सामाजिक कार्यों जैसे क्षेत्र की साफ-सफाई, नैना देवी मंदिर परिसर की सफाई तथा मुख्य बाजार की साफ सफाई इत्यादि कार्य किए। संध्याकालीन सत्र में प्रतिदिन एक डिबेट का भी आयोजन कैंप के दौरान किया जाता था यह डिबेट विभिन्न विषयों पर रखी जाती थी जिससे स्वयंसेवकों को सामाजिक मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई। इस तरह के कैंप छात्र-छात्राओं में अनुशासन के साथ साथ देशभक्ति का जज्बा भी उत्पन्न करते हैं।
इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने कैंप के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया तथा स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस समापन समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गए । इस कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य लेक्चरर मैथ यशपाल शर्मा, लेक्चरर बायोलॉजी केडी शर्मा सहित सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।