



एनवीएन पब्लिक स्कूल नैना टिक्कर की छात्राओं ने भी लूटी वाहवाही, ऐतिहासिक दंगल देखने को उमड़ी सैकड़ों की भीड़
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नैना टिक्कर
मेले हमारी संस्कृति को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं वहीं मेले मिलन का त्यौहार है यह बात क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति व समाज सेवी विनोज शर्मा ने जिला स्तरीय राम नवमी मेला नैना टिक्कर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। उद्योगपति विनोज शर्मा ने इस अवसर पर मेला कमेटी को 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
जिला स्तरीय रामनवमी मेला नैना टिक्कर पच्छाद क्षेत्र के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। कोरोना काल के बाद इस मेले में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा जमकर खरीदारी की। पिछले वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष मेले में अधिक संख्या में लोग देखने को मिले।
कुश्ती दंगल देखने उमड़ी भीड़ को पहलवानों ने अपने दमखम से गजब के दांवपेच दिखाकर मेले को यादगार बना दिया। इस कुश्ती में जहां नैना टिक्कर के पहलवान अजय कश्यप ने छोटी माली अपने नाम की सुप्रसिद्ध पहलवान राजू कांगड़ा ने 31000 की माली अपने नाम की। वहीं दूसरी ओर नैना टिक्कर के जिला स्तरीय मेले की सांस्कृतिक संध्या पर लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।
बता दें कि जहां एक और पहाड़ी लोक गायक कपिल शर्मा ने पहाड़ी गानों पर लोगों को नाचने पर मजबूर किया तो भावना शर्मा ने लता मंगेशकर के मधुर गानों से सभी का दिल मोह लिया। नैना टिक्कर क्षेत्र में सिंगर बॉयज के नाम से मशहूर दो भाइयों सौरव अत्रि एवं गौरव अत्री ने अपनी आवाज का जादू बिखेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। परंतु असली वाहवाही एनवीएन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने लूटी जिन्होंने पंजाबी हरियाणवी तथा हिमाचली गानों पर एक के बाद एक प्रस्तुति देकर सभी को उत्साहित कर दिया।
वही 5 वर्षीय लिटिल मास्टर आदित्य ठाकुर ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से मेले की सांस्कृतिक संध्या पर चार चांद लगाए। मंच का संचालन करते हुए संजय अत्री ने लोगों को खूब गुदगुदाया।
मेले में “मोंटेना इन” फाइव स्टार होटल के मालिक राजीव गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए 31 हजार रुपए की राशि तथा इस सांस्कृतिक संध्या में क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति व समाज सेवी विनोज शर्मा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत करते हुए 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की। उन्होंने मेला कमेटी अध्यक्ष विक्रम ठाकुर तथा उनके टीम सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।