



भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार एक समान फोटो प्रविष्टियों का सत्यापन व उन्हें हटाने का कार्य 20 जनवरी 2023 तक किया जाएगा पूरा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
उपायुक्त एंव जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.गौतम ने कहा किभारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष पुनरीक्षण 2023 से पहले जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे: 55-पच्छाद, 56-नाहन, 57-रेणुकाजी, 58-पांवटा साहिब व 59-शिलाई में निरंतर अद्यतन प्रक्रिया के अधीन अद्यतन फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटिहीन बनाने के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि पहली अगस्त 2022 से 10 दिसम्बर 2022 के बीच प्राप्त लंबित दावों व आक्षेपों का जल्द निपटारा किया जाएगा। भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार एक समान फोटो प्रविष्टियों का सत्यापन व उन्हें हटाने का कार्य 20 जनवरी 2023 तक पूरा किया जाएगा।
इसी प्रकार, 13 दिसम्बर 2022 को जनरेट की गई जनसांखिकीय समान प्रविष्टियों के सत्यापन व उन्हें हटाने का कार्य 10 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। अगले 10 दिनों के भीतर फोटोयुक्त पहचान पत्रों में बार-बार होने वाली त्रुटियों का निपटारा किया जाएगा। भारतीय निर्वाचन आयोग के साफटवेयर द्वारा चिन्हित निम्न गुणवता वाले फोटो को आगामी 20 जनवरी तक बदल दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचीमें पंजीकृत मतदाताओं को 100 प्रतिशत आधार कार्ड से जोड़ने के लिये जोर दिया जा रहा है। मतदाता को आधार कार्ड से जोड़ने के लिये फार्म संख्या 6 बी को भीमतदाता से स्वेच्छिक आधार पर एकत्रित किया जाना है। उन्होंने आम जनमानस से आधार कार्ड को मतदाता सूचियों से जोड़ने में सहयोग देने का आग्रह किया ह।