



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला सराहा से पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण कर अभय शर्मा ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर पाठशाला वा माता पिता का नाम किया रोशन।
अभय शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता वा अध्यापक शिशु भारद्वाज को दिया। अभय शर्मा को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य संगीता भट्टी वा एस एम सी अध्यक्षा रचना ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि अभय शर्मा की कामयाबी से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।