



रविवार को खड्ड में बहने से लापता हुए मंडी खडाना निवासी जसवंत के शव की परिजनों ने तस्वीरों से की शिनाख्त
3 दिन से जसवंत की ग्रामीणों की मदद से तलाश में लगे हुए थे परिजन
कामयाबी न मिलने पर प्रशासन ने क्यूआरटी, एसडीआरएफ के साथ साथ एनडीआरएफ की भी ली मदद
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहां
रविवार को हुई कहर बरपाती भारी व मुसलाधार बारिश ने पच्छाद क्षेत्र में तबाही मचाई। इसी बारिश के बहाव में पच्छाद के मंडी खड़ाना निवासी जसवंत सिंह खड्ड पार करते हुए बह गए थे जिनका बीते रविवार से कोई सुराग नही मिला पा रहा था। 3 दिन से जसवंत की ग्रामीणों की मदद से परिजन तलाश में लगे हुए थे वही कामयाबी न मिलने पर प्रशासन ने क्यूआरटी, एसडीआरएफ के साथ साथ एनडीआरएफ की भी मदद ली। आखिरकर सामुहिक प्रयास से यह सर्च अभियान सफल हुआ जिसके बाद परिजनों तथा प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। जसवंत का शव नदी किनारे रेणुका जी के समीप खादरी के पास मिला।
एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव कि शिनाख्त उनकी पत्नी द्वारा कर ली गयी है। बरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा गया है। कल डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसके बाद शव को परिजनों को सोंप दिया जायेगा।