फेयरवेल पार्टी में बेस्ट पर्सनैलिटी मिस अक्षिता ,ब्यूटीफुल स्माइल मांनसा दत्त, ऑलराउंडर मिस भावना नेगी को चुना गया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
एस वी एन पब्लिक हाई स्कूल सराहां में फेयरवेल पार्टी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू तथा विद्यालय की सलाहकार सुनंदा आर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस ओबीसी जिला अध्यक्ष सिरमौर तथा एसवीएन पीटीए अध्यक्ष सत्येंद्र नेहरू ने शिरकत की।
फेयरवेल पार्टी में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में न्यू 10th क्लास द्वारा old 10th क्लास को टाइटल्स दिए गए और old 10th क्लास द्वारा अध्यापकों तथा न्यू 10th क्लास को टाइटल्स व गिफ्ट्स प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल स्पर्श, और मिस फेयरवेल शीतल को चुना गया जबकि बेस्ट पर्सनैलिटी मिस अक्षिता ,ब्यूटीफुल स्माइल मांनसा दत्त, ऑलराउंडर मिस भावना नेगी को चुना गया।
स्कूल प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू स्कूल सलाहकार सुनंदा आर्या तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रागिनी भटनागर ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक वर्ग में संजना शर्मा, सविता शर्मा, मधु गौतम, प्रीतिका, सुमन लता, अनामिका, सुषमा चौहान, अंजना शर्मा, रंजीता वर्मा, रीता नेहरू, अश्वनी सिंह, अनुराग सिंह, कृष्ण पाराशर, अनिल शर्मा, सचिन शर्मा, संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अध्यापक वर्ग ने बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की