राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में चुनाव प्रक्रिया की बारिकियों तथा ईवीएम और वीवीपैट बारे करवाया प्रथम पूर्वाभ्यास
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
लोकसभा चुनाव के पर्व की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक करवाने के लिए सभी चुनाव कुर्मी चुनाव में पूर्ण निष्ठा व समर्पण की भावना के साथ कार्य करें । यह बात सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ0 संजीव कुमार धीमान ने आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में आयोजित पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव ड्यूटी देने के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारी को रिहर्सल की अध्यक्षता करते हुए कही।
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान एडीएम नाहन एल0 आर0 वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एसडीएम ने ईवीएम और वीवीपैट को चलाने और चुनाव प्रक्रिया की बारिकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्हें मतदान के दिन किस तरह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाना है, किस तरह से पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोल करना है सहित अन्य गतिविधियों के बारे भी जानकारी प्रदान की गई।
एसडीएम ने इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में चुनाव डियुटी में तैनात अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के संचालन, ईवीएम मशीन, मशीन सील करना, वोटिंग क्लोज़ करना, चुनावी सामग्री को लेकर सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करने से लेकर मतदान के उपरांत ईवीएम मशीनों और आवश्यक दस्तावेजों को स्ट्रांग रूम में जमा करने तक की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में तीन पोलिंग बूथ केवल महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। इसके पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र केवल युवा कर्मियों द्वारा संचालित होगा।
एसडीएम ने बताया कि ईवीएम मशीन तथा अन्य चुनाव समाग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होने अथवा मतदान के उपरांत ईवीएम सहित चुनावी सामग्री को स्ट्रांग रूम तक वापिस लाने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के निजी वाहन का प्रयोग न करें। केवल पुलिस सुरक्षा में उपलब्ध करवाए गए वाहनों में ही ईवीएम मशीनों तथा अन्य चुनावी सामग्री को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा और इसी प्रक्रिया के तहत वापिस लाया जाएगा।
इस अवसर पर चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को पूर्वाभ्यास स्थल पर ही ईवीएम मशीन की “हैंड ऑन प्रैक्टिस” भी करवाई गई।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में चुनाव अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
निर्वाचन कानूनगो मनोज चौहान ने चुनाव अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया एवं चुनाव संबंधी विभिन्न बारीकियों से अवगत करवाया।
निर्वाचन के लिए नियुक्त सैक्टर अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।