



भारतीय सेना के जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में ले रहा था ट्रेनिंग, सिर में दर्द होने के कारण उपचार के दौरान हुई मौत
समाचार दृष्टि ब्यूरो सराहां
उपमंडल पच्छाद के गाँव पावरी बघार के अग्निवीर सैनिक पंकज चौहान का भारतीय सेना के जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दौरान अचानक सिर में दर्द होने पर उपचार के दौरान मौत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। अग्निवीर सैनिक जवान पंकज चौहान हाल ही में 28 फरवरी 2023 को भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। भारतीय सेना के जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में अग्निवीर सैनिक पंकज चौहान की ट्रेनिंग चल रही थी।
बता दें कि पच्छाद क्षेत्र में दो दिनों के भीतर ही यह दो दुखद समाचार सामने आए है। यह दोनों दुखद समाचार भारतीय सेना में जवानों के मृत्यु को लेकर आये हैं। बीते बुधवार को जहां पच्छाद क्षेत्र के गाँव नावल के परिवार के इकलौते बेटे सैनिक सचिन शर्मा की मृत्यु के बाद उसे पंचतत्व में विलीन किया वहीं बुधवार की सांय को ही पच्छाद क्षेत्र के बागथन पंचायत के पावरी बघार के अग्निवीर जवान की सिर में दर्द होने के बाद मृत्यु का समाचार आने से पूरे क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई है।
पंकज चौहान के ताया देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि रविवार को पंकज चौहान का फोन आया था जिस पर उन्होंने उसने अपने माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों से भी करीब 3 मिनिट तक बात की। उन्होंने बताया कि पंकज चौहान ने बताया था कि उनके सिर में पिछले दो दिनों से काफी दर्द हुई है लेकिन घबराने कि कोई बात नही है क्योंकि सेना द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।
पंकज चौहान के पिता सतपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को सांय व मंगलवार की सुबह जबलपुर सेना कार्यालय से फिर फोन आया कि पंकज चौहान के सिर में दर्द है और उनका उपचार किया जा रहा है। मंगलवार की सांय दोबारा फोन आया फिर उन्होंने कहा कि पंकज चौहान को आईसीयू में रखा गया है और घबराने की कोई बात नहीं है ठीक हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि उसके बाद बुधवार को करीब 3 बजे जबलपुर से फोन आया कि पंकज चौहान नहीं रहे।
पंकज चौहान अपने पीछे माता पिता व एक भाई को छोड़कर चले गए हैं। पंकज चौहान का चयन अग्निवीर सेना के लिए 19 वर्ष में हो गया था। पंकज चौहान के छोटे भाई विनीत चौहान ने भी अग्नि वीर की लिखित परीक्षा पास की है। पंकज चौहान के पिता सतपाल सिंह ने बताया कि उनके दोनों बेटों को भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा पहले से ही था। उन्होंने कहा कि पंकज चौहान की अचानक मृत्यु के बाद पूरा परिवार व क्षेत्र सदमे में है।
उधर इस दुखद समाचार कि पुष्टि करते हुए एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने बताया कि उनके कार्यालय में पंकज चौहान की मृत्यु की सूचना आई है।