विनय कुमार ने छछेती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत छछेती में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर अपने सबोधन में विनय कुमार ने कहा जितने भी वायदे हमारी सरकार ने लोगों से किये हैं उन्हें आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में आई आपदा एवं त्रासदी के कारण हालांकि वायदो को पूरा करने में विलम्ब हुआ है किन्तु आने वाले समय में हम सभी वायदों को पूरा करेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार क़ी ऐतिहासिक सुख आश्रय योजना के तहत बेसहारा बच्चों क़ी शिक्षा के लिए लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बेसहारा बच्चों और दिव्यांग बच्चों को 27 साल क़ी आयु पूर्ण होने तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारी वर्ग क़ी लंबे समय से चली आ रही ओल्ड पेंशन क़ी मांग को पूरा किया है। उन्होने कहा कि ओल्ड पेंशन योजना बहाल करने से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और उनके परिजनों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी से निपटने के लिए जहां विभिन्न विभागों में नए पदों को भरा जा रहा है, वहीं पर स्टार्टअप योजना भी आरंभ की गई है, जिसमें पढ़े-लिखे युवा अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सिरमौर जिला के कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी है। उन्होने कहा कि जिन स्कूलों में सिंगल टीचर है अथवा जिन स्कूलों में अध्यापक नहीं है और एनरोलमेंट के आधार पर जहाँ बच्चे ज्यादा हैं वहां पर अध्यापकों को नियुक्त करने में प्राथमिकता दी जाएगी।
*पौंटा साहिब में होगी धारटी क्षेत्र की समीक्षा बैठक*
विनय कुमार ने कहा कि यहाँ के धारटी क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पाउँटा साहिब में शीघ्र ही अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसमें लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
*परीक्षा हॉल के लिए एस्टीमेट बनाएगा लोक निर्माण विभाग*
विनय कुमार ने स्कूल की विभिन्न मांगों को आगामी समय में पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल के परीक्षा हॉल निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए ताकि इस कार्य को बजट प्रावधान के लिए सरकार के समक्ष रखा जा सके।
उन्होंने वार्षिक समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी।
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छछेती के शैक्षणिक व अन्य खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने विद्यालय के भवन के उद्घाटन के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष का आभार जताया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल के विद्यार्थियों को 11 हजार रूपए देने की घोषणा की। स्कूल प्रबंधन की ओर से विधानसभा उपाध्यक्ष को शॉल टोपी भेंट सम्मानित किया गया।
*45 लाख से निर्मित भवन का उदघाटन*
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित विद्यालय के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन भी किया। इस अतिरिक्त भवन में 4 कमरों का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर खंड कांग्रेस अध्यक्ष तपेन्दर चौहान, नायब तहसीलदार पौंटा साहिब फरीद मोहमद , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत छछेती के प्रधान रमेश, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश, धारटी जोन की महिला अध्यक्ष रीता शर्मा, पूर्व प्रधान प्रवीन नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्यामा ठाकुर, मालगी पंचायत की प्रधान सीमा कपूर, पूर्व प्रधान प्रेमपाल सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य नीमा ठाकुर, ओबीसी अध्यक्ष मीरा देवी, धारटी धार जोन के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष धारटी धार जोन राम रतन चौहान, कांडो कांसर पंचायत प्रधान रामलाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।