July 27, 2024 4:44 pm

Advertisements

सिरमौर में बरसात ले डूबी 331 करोड़, 18 अमूल्य जिंदगियां भी – विक्रमादित्य सिंह

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Samachar Drishti

Samachar Drishti

कहा सिरमौर जिला में बरसात के कारण सड़कों का ही है 157 करोड़ का नुकसान

समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सिरमौर भी प्राकृतिक आपदाओं से नहीं बच पाया। जिला में भारी बरसात से 331 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ और 18 बहुमूल्य जिंदगियां काल की ग्रास बन गई, 22 लोग घायल हुए। विक्रमादित्य सिंह ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन चौगान में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि जिला में सड़कों का नुकसान 157 करोड़ आंका गया है। पेयजल योजनाओं को 107 करोड़, बिजली क्षेत्र को 9 करोड़, कृषि विभाग को 37 करोड़, उद्यान विभाग को 1.36 करोड़़, पशुपालन विभाग को 80 लाख रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 4 करोड़ का नुकसान आंका गया है।शिक्षा विभाग को करीब 3.47 करोड़, सामुदायिक संपत्तियों का 8 करोड़ का नुकसान हुआ है। जिला में 40 मकान क्षतिग्रस्त होने की रिर्पोट है जबकि 212 मकानों को आंशिक नुकसान की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैै।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सिरमौर जिला में अभी तक 27.56 लाख रुपये की धनराशि अंतरिम राहत के रूप में प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करवाई गई है। लोक निर्माण विभाग को 5.50 करोड़ रुपये, जल शक्ति विभाग को 2.57 करोड़ तथा बिजली विभाग को 1.69 करोड़ की राशि जारी की गई है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला के समस्त उपमण्डल मुख्यालयों, विभिन्न शिक्षण व व पंचायती राज संस्थानों में भी मनाया गया।

विधायक सुख राम चौधरी, विधायक विनय कुमार व अजय सोलंकी, पूर्व विधायक किरणेश जंग, पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कनयाल, पीसीसी सचिव दयाल प्यारी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी आनंद परमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेन्द्र ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य तपेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक प्रेसीडेंट ज्ञान चौधरी, पार्षदगण, उपायुक्त सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, विभिन्न विभागोें के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय जनता समारोह का हिस्सा बनी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!