मंडी और शिमला में अब रोचक होगा मुकाबला
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
आखिरकार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दो प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। हालांकि अभी दो लोकसभा सीटों पर पेंच फसा हुआ है।
लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल कांग्रेस ने चार में से दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं। कांग्रेस ने मंडी संसदीय सीट से मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी का नाम फाइनल हुआ है। हालांकि अभी कांगड़ा चंबा और हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है।
बता दें की मंडी संसदीय सीट से भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टीकट दी है तो वहीं शिमला से सुरेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है।