July 27, 2024 10:59 am

Advertisements

Uttarakhand Ragging in College: 7 mbbs students push 40 juniors to strip in cold ragging in shrinagar medical college uttarakhand

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शिवानी आजाद, देहरादून: उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां MBBS की पढ़ाई करने वाले सीनियर्स पर 40 जूनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग करने का आरोप है। प्रिंसिपल ने आरोपी बताए जा रहे 2019-20 बैच के 7 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि 11 नवंबर की रात के समय जूनियर्स को जबरन कपड़े उतरवाकर ठंड में हॉस्टल की टेरिस में खड़ा करवाया था।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सी.एम.एस. रावत ने बताया कि इस मामले की विभिन्न लेवल पर जांच कराई गई, जिसमें आरोप को सही पाया गया है। रैगिंग की बात तब खुली, जब एक स्टूडेंट के पैरेंट्स ने अगले दिन कॉलेज प्रशासन से शिकायत की। फिर कई सारे जूनियर्स ने यह बात बताई। कॉलेज की फैक्ट फाइंडिंग कमिटी में जूनियर्स के फैक्ट्स सही पाए गए।

प्रिंसिपल रावत ने बताया कि 40 जूनियर एमबीबीएस स्टूडेंस को बुलाकर उनका लिखित बयान लिया गया। फिर उनके वर्जन को क्रॉसचेक किया गया। जिन 7 सीनियर स्टूडेंट्स का नाम सामने आया, उनके साथ पहले भी अनुशासन की समस्या रही है। जूनियर्स के साथ उनकी कुछ बातचीत को भी जुटाया गया। सभी पहलुओं को जोड़ने पर कमिटी ने निष्कर्ष निकाला और फिर ऐक्शन लिया गया।

उन्होंने बताया, ‘7 आरोपी स्टूडेंट्स को अगले 3 महीने तक सभी अकैडमिक सेशन्स से दूर रखा जाएगा। फिर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई को जारी रखने की इजाजत देने से पहले उनके बिहैवियर को परखा जाएगा। सभी स्टूडेंट्स के लिए यह स्पष्ट संदेश है कि ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नए बैच ने अभी जॉइन ही किया है और उन्हें परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’

गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल के दिनों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग की घटनाएं सामने आई हैं। कहीं पर जूनियर्स के सिर के बाल छीले गए, तो कहीं पर गाली देने और कैम्पस में पिटाई का आरोप भी लगा। नैनीताल जिले में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में टकला करने के साथ ही मारपीट, बोतल सिर पर फोड़ना और सिगरेट के छल्ले मुंह पर छोड़ना आम बात रहती है।

Source link

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!