



श्रीरेणुकाजी के हरिपुरधार में देर रात को तेजधार हथियार से वारदात को दिया गया अंजाम
हत्या के आरोप में संगड़ाह पुलिस ने कुपवी के सौरभ व शिलाई के लकी को सोलन से किया गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नाहन
श्रीरेणुकाजी विधानसभा के हरिपुरधार में कांग्रेस नेता के भाई की सोमवार रात को किसी तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है। कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के बड़े भाई राजेंद्र ठाकुर की तेजधार हथियार से की गई हत्या के आरोप में संगडाह पुलिस ने दो युवकों को सोलन से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे मृतक के साले ने संगडाह पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। शिकायतकर्ता को फोन पर सूचना मिली थी कि 58 वर्षीय राजेंद्र उर्फ पप्पू की हत्या कर दी गई है। हरिपुरधार-राजगढ़ मार्ग पर खरोटी नाला में राजेंद्र का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डढ़वाल रात करीब 12:20 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने मंगलवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। हत्या की वारदात के बाद समूची हरिपुरधार घाटी में सनसनी फैली हुई है। फ़िलहाल वारदात को अंजाम देने की वजह सामने नहीं आई है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने हत्या के आरोप में पुलिस ने शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र के गोट गांव के 20 वर्षीय सौरभ मांटा तथा शिलाई उपमंडल के कोटीबोच पंचायत के जलसी के 19 वर्षीय लकी को मंगलवार रात को सोलन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर डिमांड में कत्ल की वजह तथा किस तरह कत्ल किया और कौन सा हथियार मर्डर में प्रयोग किया, उसके बारे में छानबीन करेगी। पुलिस को आशंका है कि इस हत्या में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने मर्डर के दौरान प्रयोग की गई सौरभ के पिता की गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उधर संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार डढ़वाल ने बताया कि राजेंद्र ठाकुर की हत्या के आरोप में सोलन से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।