समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
राजगढ़ शहर में अज्ञात चोर द्वारा एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद तीन चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ शहर में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चौरों ने मोबाईल व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के मालिक ने राजगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वे राजगढ़ शहर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता है और शनिवार को वह रोज की तरह शाम को दुकान बंद करके अपने घर गया और रविवार को उसकी दुकान बंद रहती है।
जब दुकान खोलने उसका बेटा देवांष और इसके पास काम करने वाला लड़का अनिल दुकान खोलने आए तो देखा दुकान के एक शटर के ताले टुटे हुए हैं। जैसे ही बेटे ने उसे सुचना दी तो वह तुरंत मौका पर पंहुचा शटर खोल कर अंदर चैक किया तो इसने देखा कि इसकी दुकान व रेक में रखे मोबाइल चोरी हो गये। चेक करने पर इसकी दुकान के अंदर रेक से लगभग 48 मोबाइल फोन व एक टेबल व एक स्मार्ट घंडी चोरी होनी पाई गई। जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बनती हैं।
उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़ वी सी नेगी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी है और जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।