सराहां लोकल फीडर की ज़रूरी मर्रम्मत व रखरखाव के लिए कल बिजली रहेगी बाधित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विद्युत् उपमंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले 11 के वी सराहां लोकल फीडर की ज़रूरी मर्रम्मत व रखरखाव के लिए सराहां बाज़ार, एस वी एन कॉलोनी,न्यू बस स्टैंड तथा साथ लगते क्षेत्रों में दिनाँक 29.03.2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायें 03:00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार ने देते हुए कहा कि असुविधा के खेद है।