



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद के अंतर्गत आने वाली 33 के वी सोलन-सराहाँ विद्युत् लाइन की आवाश्यक रख रखाव हेतु आगामी 3 मई 2024 को शट डाउन प्रश्तावित है।
जानकारी देते हुए सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार ने बताया कि 33 के वी सोलन-सराहाँ विद्युत् लाइन की मुरम्मत की जाएगी। जिसके कारण विद्युत् उपमंडल सराहाँ, नारग व बागथन के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर आगामी 03.05.2024 को प्रातः 09:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस असुविधा के लिए खेद है।