



जिला में भूस्खलन से लोक निर्माण विभाग की 136 सड़कें, जलशक्ति विभाग की 38 योजनाएं व 473 ट्रांसफार्मर बंद
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के किशनपुरा में धान के खेत पूरी तरह हुए नष्ट
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
जिला सिरमौर में पिछले करीब 60 घंटों से लगातार जारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला में 136 सड़कें एमडीआर तथा संपर्क मार्ग बंद रहे। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा कच्ची ढांग की पूरी पहाड़ी भूस्खलन की चपेट में आकर गिरी नदी में समा गई। जिसके चलते यह एनएच कई दिनों के लिए अब अवरुद्ध हो गया है।
हालाँकि यातायात को वैकल्पिक मार्गो से शिलाई के लिए बाहल किया जाएगा। वहीं सतोन से कमराऊ के बीच में कई स्थानों पर लैंडस्लाइड हुआ है। वहीँ हैवना के पास रविवार से ही एचआरटीसी एक बस फंसी हुई है। जिसके यात्रियों को ग्रामीणों ने हैवना गांव में शरण दी हुई है।
वहीँ इस मुसलाधार बारिश से पांवटा साहिब उपमंडल के किशनपुरा में धान के खेत पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। नाहन उपमंडल की सतीवाला पंचायत के बोहलियो में बंटी का मकान पूरी तरह से पानी में डूब चुका है तथा उसकी गौशाला के पशु भी फंस गए थे, जिनको ग्रामीणों द्वारा बचाया गया है। वहीँ बंटी की 120 बकरियों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है।
बता दें कि लगातार बारिश से जिला सिरमौर के किसानों की नकदी फसल टमाटर तथा शिमला मिर्च को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उधर नाहन सराहां कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907A पर जगह-जगह भूस्खलन से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं लेकिन वाहनों की आवाजाही चल रही है। वही सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है।