



राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में वॉइस आफ हिमाचल राखी गौतम और हास्य कलाकार प्रिन्स गर्ग को भी दर्शकों से मिली वाहवाही
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार राजीव राजा और अर्शप्रीत कौर के नाम रही। वहीँ राखी गौतम और हास्य कलाकार प्रिन्स गर्ग ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। बता दें की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकारों में दीक्षिता बरागटा, राखी गौतम, राजीव राजा तथा अर्शप्रीत कौर अरोड़ा रहे। इस सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासेस के डीजीएम सतीश ठाकुर ने शिरकत की।
स्टार कलाकार राजीव राजा ने अंतिम सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को अपने गानों तथा नटियों पर झूमने के लिए विवश कर दिया। राजीव राजा ने कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, जब तुम्हें अकेले में मेरी याद आएगी, मेरा तो आर हीरा है, तुम जैसे बेवड़ो का सहारा है दोस्तों, सॉगायो बेदाना ना तेरी, बोलो या नहीं मिलना, साई बाबा री बीबीए, एक आदीया मंगवाई जा, तारे गिन गिन गिन याद में तेरी जाग में राता नू, सावन में लग गई आग, लच्छी लच्छी लोग गलादे लच्छी तेरा नाम सजना और जाना जाना मेरी आमिए रोहड़ू जाना गाकर दशकों को मंत्र मुक्त कर दिया।
वही दीक्षिता बरागटा ने मांई री मेरीए शिमले री रहे चंबा कितनी दूर, किंदी चलो बाठनो चलो तू, बुरा नहीं मानना मेरी बातो रा, तेरी शागरी कौन बोलिए और ठंडे पानी रे मजनू प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक संध्या में झंकार बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी।
वॉइस आफ हिमाचल राखी गौतम ने आओ हजूर तुमको सितारों में ले चलो, तुम परदेसी किधर से आते हो मेरे मन में समा जाते हो, तेरा मेरा प्यार बचपनो रा, पानी री टंकी हो, नीरू चली घुमदी, फूलों में कलियों में गांव की गलियों में हम दोनों बदनाम होने लगे हैं प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग ने लोगों को व्यंग्य सुन कर हंसने पर विवश कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में अर्शप्रीत कौर अरोड़ा ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें शिमले नी बसना कसौली नी बसना चंबा जाना जरूर, यार मेरा किते नहीं मरदा, मेरे नयन दी दो बोतले शराब दी, पीछे पीछे ओदा मेरी चाल में ना आए, कजरे ने ले ली मेरी जान, झुमका बरेली वाला, जुगनू जुगनू जुगनू जी और तूतक तूतक तूतिया से अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर एसडीएम पच्छाद डॉक्टर संजीव धीमान, तहसीलदार विपिन वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी कश्यप,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश्वरी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, कांग्रेस मंडल कोषाध्यक्ष जसपाल ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे।