



कहा राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का सकारात्मक परिणाम 2024 मे आने वाले लोक सभा चुनाव मे देश की जनता के बीच देखने को मिलेगा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
भारत जोड़ो यात्रा को एक वर्ष पूरा हो चूका है जिसको कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व देश के युवाओं की धड़कन राहुल गाँधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए पद यात्रा शुरू की थी। उनकी इस यात्रा का मकसद आपसी भाईचारा और प्रेम भाव को बढ़ाना था। यह बात कांग्रेस ओबीसी सेल जिला सिरमौर अध्यक्ष सतेंद्र नेहरू ने प्रेस मे दिए बयान मे कही।
नेहरू ने बताया की ये पद यात्रा 136 दिनों तक चली जिसमे 4081 किलोमीटर का सफर तय किया गया। इस पद यात्रा में 12 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेश,75 जिले, 76 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, 275 देश के प्रतिष्टित लोगों से उन्होंने चलते चलते हुए बातचीत की। राहुल गाँधी ने इस दौरान 13 बड़ी जनसभाए और 12 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने देश के जवलंत मुदो पर बातचीत की।
उन्होंने कहा की भष्टाचारी बेरोजगारी और महगाई की यह पद यात्रा देश के जिस भी कोने से गुजरी देश की जनता का अपार प्यार और आशीर्वाद राहुल गाँधी को मिला जिसका सकारात्मक परिणाम 2024 मे आने वाले लोक सभा चुनाव मे देश की जनता के बीच देखने को मिलेगा।