सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि व्यवसायी विनोज शर्मा ने मेला कमेटी को अपनी ओर से भेंट किए 51 हजार की राशि
सिरमौर जिला के उभरते स्टार कलाकार ठाकुर रघुवीर सिंह की नाटियों पर दिया विनोज शर्मा ने 11 हजार का इनाम
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल मुख्यालय सराहां में चल रहे राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या ठाकुर रघुवीर सिंह के नाम रही। पहली सांस्कृतिक संध्या में ठाकुर रघुवीर सिंह तथा कुमार साहिल ने दर्शकों को पंजाबी गानों तथा नाटियों पर छूमने के लिए विवश कर दिया।
पहली सांस्कृतिक संध्या में पानवा निवासी एवं उद्योगपति विनोज शर्मा मुख्य अतिथि रहे। विनोज शर्मा ने मेला कमेटी को अपनी ओर से 51 हजार रुपए भेंट किए। साथ ही सिरमौर जिला के उभरते कलाकार ठाकुर रघुवीर सिंह की नाटियों
पर खुश होकर उन्हें 11 हजार रुपए का इनाम भी दिया। उद्योगपति विनोज शर्मा के साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी कश्यप, पच्छाद ब्लॉक कांग्रेस मंडल कोषाध्यक्ष जसपाल ठाकुर, एसडीएम पच्छाद डॉक्टर संजीव धीमान, तहसीलदार विपिन वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इंडियन आईडल में कलाकार रह चुके स्टार नाइट के मुख्य कलाकार कुमार साहिल ने लच्छी लच्छी लोग गलादे लच्छी तेरा नाम सजना, तू आई मिलती शिमला बाजरे, ओ बंठनो तेरे कानों रे झुमके झुमके, नीरू चली धूमदी शिमला बाजार धूमदी, वो मस्ती भरी रात है सोनी कुड़ियों का साथ है जीने का ले लो मजा, तू मेरा कोई ना लगे अपना बना ले पिया, देवा देवा देवा, इन छोओरुओ नो समझ लो पीछे से सीटीयां मार दे, पानी री टंकी हो भाई रामा पेश किया।
जबकि जिला सिरमौर के उभरते स्टार कलाकार ठाकुर रघुवीर सिंह ने ओ तेरीए बस रही बांगी बाँगी, मेरा सिरमोरा बड़ा प्यारा, मेरा तो घूमने न्यू न्यू शेहरो तू अकेली रह जाएगी, क्या देखते हो गौर से हम हैं सिरमौर से आदि नाटीया प्रस्तुत की। पहली सांस्कृतिक संध्या में शिव शक्ति और झांजर बैंड ने कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति दी। जबकि हास्य कलाकार पंकज डोगरा ने अपने व्यंग्य से लोगों का मन मोह लिया।
हनी नेगी ने तेरी शांगरी कौन बलिए, मेरी बालमा मेरी बालमा, दारो पादो लगो कुकड़ी मामा, ओ बस जांदी सिटीया मार दे पेश किए। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूल के बच्चों, स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर 1 से 2 मिनट का समय दिया गया। शाम 6:00 से रात 10:00 बजे तक करीब 70 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।