



प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सराहाँ की शाखा सराहां में महिलाओं को एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का किया आयोजन
समाचार दृष्टी ब्यूरो/सराहां
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सराहो द्वारा एक दिवसीय वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन गांव शिरथ ग्राम पंचायत बनाह घिन्नी में नाबार्ड के सौजन्य से किया गया। शिविर में कार्यालय सहायक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक श्री हनीश शर्मा ने महिलाओं व ग्रामीणों को खर्चों को कम करके बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि भविष्य में मुसीबत के समय उनकी
बचात काम आ सके।
उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, पी.एम.
जे.जे.बी.वाई अटल पेंशन योजना बारे विस्तृत जानकारी दी और बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत योजनाओं व ऋण योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, महिला सशक्तिकरण ऋण आदि की जानकारी दी। शिविर में डिजिटल बैंकिंग का उचित लाभ उठाने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।