टैक्सी विवाद पर शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि शिमला के एक मंत्री द्वारा सार्वजनिक तौर पर सिरमौर के लोगो को शिमला से खदेड़ने की बात कही
समाचार दृष्टि ब्यूरो /पांवटा साहिब
शिमला के टैक्सी विवाद पर शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने पौण्टा साहिब में पत्रकार वार्ता में सरकार व मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल उठाये हैं।उन्होंने कहा कि शिमला के एक मंत्री का बड़ा ही शर्मनाक व्यान आया हैं। जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर सिरमौर के लोगो को शिमला से खदेड़ने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के इशारे पर ही सिरमौर के लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस तथा मंत्री व सरकार के इशारे पर यह एक तरफा कार्रवाई कर रहे हैं।
पूर्व विधायक ने सिरमौर से संबंध रखने वाले उद्योग मंत्री को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वह सिरमौर के लोगों की पैरवी करें व उनके पक्ष में उतर कर सामने आए। उन्होंने सिरमौर से कांग्रेस के तीन विधायक पर आरोप लगाया कि उक्त विधायक सरकार के दबाव में चुप्पी साधे हुए हैं। सिरमौर के लोगों का दुख दर्द नहीं बांट रहे हैं।
बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री व सरकार के मंत्रियों से आग्रह किया है कि इस विवाद को मिल बैठकर जल्दी सुलझाने की कोशिश करें, नहीं तो सिरमौर के लोग और वह स्वयं सरकार के विरोध में खुले तौर पर धरना प्रदर्शन में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिमला में सिरमौर के सैकड़ों लोग कार्य करते हैं, जो अब अपने परिवार के साथ वही मेहनत मजदूरी कर उनका भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई व अन्य कई कार्य कर रहे हैं।