डिग्री कॉलेज सराहाँ में अभिभावक – शिक्षक संघ का सर्वसम्मति से किया गया गठन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राजकीय स्नातक महाविद्यालय सराहाँ में अभिभावक – शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन प्राचार्या डा. अनिता ठाकुर की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस बैठक में अभिभावक, शिक्षक एवम् गैर-शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में सबसे पहले पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया और सत्र 2023-2024 के लिए नई पीटीए कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इस नव-निर्वाचित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से सुरेश कुमार को अध्यक्ष, कौशल कुमार को उपाध्यक्ष, प्रो. सुध्यान नेगी को सचिव, राजेश जिंदल को वरिष्ठ सलाहकार तथा शीतल शर्मा को सलाहकार चुना गया।
कोषाध्यक्ष के रूप में शम्भू नाथ का चुनाव हुआ। कार्यकारिणी सदस्यो के रूप में सिरमौर सिह, अमित शर्मा, प्रदीप गौतम, प्रो. जगमोहन ठाकुर, प्रो. मोल्लम डोलमा और प्रो.सुदेश कुमार को चुना गया। बैठक की शुरूआत प्रो. सुध्यान नेगी द्वारा अभिभावकों के स्वागत के साथ हुई तथा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या ने पीटीए के महत्व पर विस्तार से अपने विचार रखे और छात्रो के उज्ज्वल भविष्य के लिये पीटीए के योगदान एवम् सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर पुराने पीटीए अध्यक्ष राजेश जिंदल ने भी अपने अनुभव सांझा किये तथा नव निर्वाचित कार्यकारिणी को हर सम्भव सहयोग देने की बात कही।
बता दें कि नवगठित कार्यकारिणी की राहें आसान नही होंगी। यह महाविद्यालय एक मॉडल कॉलेज के रूप में स्थापित किया गया था। लेकिन अभी तक मॉडल कॉलेज की सुविधाएं यहाँ पर विद्यार्थियों को नहीं पाई है। यही नही अभी तक साइंस ब्लॉक की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी आरंभ नहीं हो पाया है जबकि सूत्रों के मुताबिक इसके लिये फण्ड बहुत पहले जारी हो चुका है। अभी तक सुरक्षा की दृष्टि से महाविद्यालय का भवन चारों तरफ से खुला है लेकिन जमीनी विवाद के चलते अभी तक यहां की सीमाएं निर्धारित नही हो पाई है।
इसके अतिरिक्त स्टाफ की कमी व फिजिकल एजुकेशन के प्राध्यापक की पोस्ट सृजित करके उसे भरना। कॉलेज के विद्यार्थियों की सुविधा के लिये घिन्नी घाड़ की और से सुबह के समय आने वाली बसों का रूट कॉलेज कैंपस या बाईपास तक करवाना। इत्यादि चुनोतियाँ नई कार्यकारिणी के सामने होगी।