चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में सराहा एस.बी.एन. पब्लिक हाई स्कूल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने नाम की 6 ट्रॉफियां
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए गए चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में सराहा एस.बी.एन. पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया है उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 6 ट्रॉफियां अपने नाम करते हुए विद्यालय को तथा समस्त इलाके को गौरवान्वित किया है।
ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में जाहनवी ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में शिवांश शर्मा, भावना नेगी ने द्वितीय स्थान, कनिष्ठ विज्ञान प्रतियोगिता में मानसा और वंशिका कश्यप ने द्वितीय स्थान, मैथ ओलम्पियाड में जूनियर वर्ग में मृदुल ने तृतीय स्थान सीनियर वर्ग में अक्षिता वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक एम पी नेहरू तथा प्रधानाचार्य डा० रागिनी भटनागर व स्कूल की सलाहकार सुनंदा आर्या ने गौरवान्वित महसूस करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
स्कूल प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू ने इसका श्रेय विज्ञान अध्यापक अनिल शर्मा तथा समस्त अध्यापक वर्ग, समस्त प्रतिभागियों व उनके माता-पिता को इसका श्रेय प्रदान किया ।