



राइट कॉर्नर डिफेंडर के तौर पर भारतीय टीम से खेलती है सिरमौर जिला के शिलाई की रहने वाली कबड्डी खिलाड़ी रीतु नेगी
हिमाचली खिलाड़ी को पहली बार मिली है भारतीय महिला कबड्डी टीम की कैप्टनशिप
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
चीन के हांगझू शहर में आयोजित होने वाली एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तानी इस बार हिमाचल के जिला सिरमौर की रीतु नेगी करेगी। रीतु नेगी हिमाचल प्रदेश से पहली महिला कबड्डी खिलाड़ी हैं, जो भारतीय कबड्डी टीम की कैप्टनशिप करेंगी।
आपको बता दें की रीतु नेगी पिछले 15 वर्षों से हिमाचल तथा भारतीय कबड्डी टीम में लगातार खेल रही है। रीतु नेगी राइट कॉर्नर डिफेंडर के तौर पर भारतीय टीम से खेलती है। वह 2006 में बिलासपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए चयनित हुई थी। 2009 से हिमाचल तथा टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रही है। 2011 में भी रीतु नेगी जूनियर इंडिया महिला कबड्डी टीम की कप्तान रह चुकी है।
रीतु नेगी अंडर 20 कबड्डी प्रतियोगिता में मलेशिया में वह टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुकी है। 2018 में इंडोनेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गेम्स में भारतीय टीम को रीतु नेगी ने सिल्वर मेडल दिलाने में अहम योगदान निभाया था। इसी तरह 2019 में साउथ एशियन गेम्स में राइट कॉर्नर डिफेंडर की अहम भूमिका निभाते हुए भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिलाया था। रीतु नेगी कई वर्षों तक हिमाचल में कबड्डी टीम की कप्तान रही है। वह 2013 से भारतीय रेलवे में कार्यरत है, इन दिनों हैदराबाद में चीफ ऑफिस सुपरीटेंडेंट के पद पर तैनात है।
भारतीय महिला कबड्डी खिलाड़ियों की टीम बुधवार को पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हुई। जोकि वीरवार को दिल्ली से चीन के हांगझू शहर के लिए रवाना होगी। रीतु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी ने बताया कि देर रात को रीतु ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उसे भारतीय महिला कबड्डी टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद से जिला सिरमौर में खुशी की लहर दौड़ गई है। भवान नेगी ने बताया कि रीतु नेगी हिमाचल की पहली महिला कबड्डी खिलाड़ी है, जिसे की सीनियर महिला भारतीय टीम की कैप्टनशिप करने का मौका मिला है।