समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सिरमौरी मंदिर स्पोर्ट्स क्लब ने अध्यक्ष यूथ क्लब शुभम की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रखते हुए क्लब द्वारा “मेरा भारत स्वच्छ भारत” की थीम पर ग्राम पंचायत सिरमौरी मंदिर परिसर में साफ सफाई का आयोजन किया गया।
सदस्यों के द्वारा सिरमौरी मंदिर पंचायत के आस-पास सफाई की गई। सदस्यों के द्वारा अपने गांव, जिले, देश को किस तरह स्वच्छ रखें, इसके बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर शुभम ने कहा की स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को की गई थी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतगर्त 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। शुभम ने कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण जिससे हम तथा हमारा देश स्वच्छ रहेगा।
बैठक में युवा प्रधान शुभम, सचिव तरूण, कोषाध्यनक्ष अनुप कुमार, सदस्यक अंकित पुंडीर, प्रदीप, रोहित, पवन, सूरज, वीनित, अनुप कुमार, अक्षय उपस्थित रहे।