



सराहाँ ब्लॉक अंडर-14 गर्ल्स टूर्नामेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल गागल शिकोर में संपन
पिछले वर्ष भी कबड्डी, खो-खो में कांगर धारयार की गर्ल्स रही विजेता
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सराहाँ ब्लॉक के अंडर -14 गर्ल्स के टूर्नामेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल गागल शिकोर में 7 अगस्त को शुरू हुए थे और 10 अगस्त को संपन्न हुए। जहां पिछले वर्ष कबड्डी, खो-खो में कांगर धारयार की गर्ल्स विजेता रही वहीं इस वर्ष भी छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो के साथ साथ एथलेटिक्स में विजेता रहकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।
पाठशाला के प्रधानाचार्य राज कुमार पराशर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने पाठशाला के डी.पी. ई. पवन भंडारी और पी. ई. टी राहुल शर्मा व सभी स्टाफ के सदस्य के द्वारा करवाई गई तैयारी की भी सराहना की।