



इस हाफ मैराथन नया बस स्टैन्ड से कोठी वर्षा शालिका (कुम्हारहटी की तरफ) तक तथा समापन नया बस स्टैन्ड सराहाँ पर होगा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां 26-09-2023 सें 28-09-2023 तक मनाया जा रहा है। एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इस मेले में हाफ मैराथन दौड का भी आयोजन किया जाएगा। जो की नया बस स्टैन्ड से कोठी वर्षा शालिका (कुम्हारहटी की तरफ) तक होगी तथा समापन बस स्टैन्ड सराहा पर होगा। इस मैराथन में 14 से 25 वर्ष, 26 से 50 वर्ष व 51 से उपर की आयु के वर्ग होंगे। इस प्रतियोगिता में महिलाएं भी भाग ले सकती है।
उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता 26-09-2023 को प्रातः 6:00 बजे शुरू होगी जिसका थीम “नशा मुक्ति के लिए दौड” होगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाले को 2100/-रूपये, द्वितीय स्थान वाले को 1100/- रूपये तथा तृतीय स्थान वाले को 500/- रूपये इनाम राशी दी जाएगी तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी बुकिंग समय पर करवा लें। बुकिंग करवानें के लिए अपने आधार कार्ड की फोटो कोपी दर्शाए गए मोबाईल नम्बर 8988391197 पर समय पर भेजना सुनिश्चित करें।